Chief Minister's office closed in Puducherry after employee was infected with Corona virus

Loading

पुडुचेरी. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शनिवार को बातया कि उनके कार्यालय को एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अगले दो दिनों के लिए बंद किया गया है। संक्रमित कर्मचारी को सरकारी अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री ने वीडियो के जरिये पत्रकारों को बताया कि यह व्यक्ति उन 87 व्यक्तियों में शामिल था जिनकी पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की जांच की गई और जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।

नारायणसामी ने बताया कि उनके कार्यालय को संक्रमण मुक्त करने के लिए दवा का छिड़काव किया गया है ताकि महामारी नहीं फैले। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मद्देनजर विधानसभा नहीं आएं। विधानसभा परिसर में ही मुख्यमंत्री का कार्यालय है। पुडुचेरी में अबतक कोविड-19 के 619 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 10 लोगों की मौत हुई है।(एजेंसी)