Congress asks for a package for the hotel industry of Himachal Pradesh

Loading

 धर्मशाला.  विपक्षी कांग्रेस ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के होटल उद्योग के लिए विशेष पैकेज की मांग की। कांग्रेस ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव सुधीर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश सरकार के पर्यटकों के लिए सीमा खोलने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि इससे लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार लगातार गलत फैसले ले रही है और हंसी का पात्र बनी हुई है। शर्मा ने कहा कि एक तरफ सरकार ने सीमा को पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला किया है वहीं दूसरी ओर होटल उद्योग ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से अभी होटल नहीं खोलने का फैसला किया है।