coronavirus
File Photo

    Loading

    तिरुवनंतपुरम/बेंगलुरु. केरल (Kerala) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट बना हुआ है। राज्य में लगातार दूसरे दिन 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 100 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुआ है। हालांकि बीते गुरुवार के मुकाबले मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। वहीं पडोसी राज्य कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना के मामलों में गिरवाट दर्ज की गई। यहां आज 1800 से अधिक मामले सामने आए हैं और 30 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,772 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,70,137 हो गई है। वहीं आज 116 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 16,701 हो गई है।

    हालांकि अच्छी बात यह रही कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 14,651 लोग कोरोना से ठीक हुए है और इन सभी को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में अब तक कुल 31,92,104 लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल राज्य में 1,60,824 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

    गौरतलब है कि केरल में गुरुवार को कोरोना के 22,064 मामले मिले थे और 128 लोगों की मौत दर्ज की थी।

    बात करें कर्नाटक कि तो यहां गुरुवार को 19 दिन बाद दो हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे। कल के मुकाबले राज्य में आज कोरोना के 1890 नए मामले मिले हैं। जिसके बाद संक्रमितों कुल संख्या बढ़कर 29,03,137 हो गई है। वहीं आज राज्य में 34 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 36,525 हो गई है। 

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 1631 लोग कोरोना से ठीक हो गए और इन सभी को अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक कुल 28,43,110 लोगों कोरोना से ठीक हुए हैं। फिलहाल राज्य में 23,478 कोरोना मरीजों इलाज चल रहा है।

    गौरतलब है कि भारत में आज 44,230 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,15,72,344 हो गई। वहीं 555 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,23,217 हो गई। देश में अभी 4,05,155 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,315 बढ़ोतरी दर्ज की गई।