Counting begins for the by-elections in Baroda assembly seat in Haryana

Loading

चंडीगढ़. हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट (Baroda Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव (by-election) के लिए मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई, जो 20 चरण में पूरी होगी। उन्होंने बताया कि मोहना और सोनीपत मतगणना केन्द्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तीन नवम्बर को 68.57 प्रतिशत मतदान हुआ था।

यहां कुल 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमां रहे हैं। कांग्रेस विधायक कृष्ण हुड्डा (Congress MLA Krishna Hooda) के निधन के बाद अप्रैल में बरोदा सीट खाली हो गई थी। हुड्डा ने 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने इस बार इंदु राज नरवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बरोदा से भाजपा के उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त हैं।(एजेंसी)