coronavirus

    Loading

    त्रिशूर: देश में पहली कोरोना संक्रमित होने वाली मेडिकल छात्रा डेढ़ साल बाद फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गई है। केरल ले त्रिशूर में रहने वाली छात्रा को दिल्ली जाना था, जिसके लिए उसका आरटी-पीसीआर कराया गया. जहाँ उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है। 

    त्रिशूर मेडिकल कॉलेज की डीएमओ डॉ. केजे रीना ने बताया कि महिला को दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उसे बिना लक्षण वाला संक्रमण है। उसकी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जबकि एंटीजेन टेस्ट निगेटिव है। 

    ज्ञात हो कि, पिछले साल 30 जनवरी को चीन के वुहान शहर से लौटने पर कोरोना पाजिटिव पाया गया था। वह वुहान में मेडिकल के तीसरे साल की छात्रा थी और सेमेस्टर परीक्षा के बाद घर लौटी थी। संक्रमित पाए जाने के तुरंत बाद उसे त्रिसूर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच उसका कई बार टेस्ट किया गया है और लगातार दूसरी बार जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे 20 फरवरी, 2020 को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।