Kovid-19: 65-year-old man returned from Gulf country dies in Kerala

Loading

कोट्टायम (केरल). केरल में शुक्रवार तड़के यहां सरकारी चिकित्सा कॉलेज अस्पताल में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस खतरनाक संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पथनमथिट्टा जिले के तिरुवला के मरीज गंभीर मधुमेह संबंधी बीमारी से पहले से ही ग्रसित थे। वह कुछ दिन पहले ही संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से लौटे थे, वहां वह नौकरी करते थे। उनका इलाज पहले पथनमथिट्टा के एक अस्पताल में हुआ जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 25 मई को भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि मरीज को 27 मई को वेंटिलेंटर पर रखा गया था और बृहस्पतिवार देर रात दो बजे उनकी मौत हो गई। इससे पहले 11 मई को जब वह खाड़ी देश से लौटे तो उन्हें पथनमथिट्टा के पृथक केंद्र में भेज दिया गया था। उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे लेकिन जांच में वह संक्रमित मिले। पिछले दो दिन में यह दूसरी मौत है और राज्य में अब तक इस खतरनाक वायरस से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना का रहने वाला एक व्यक्ति राजस्थान से तिरुवनंतपुरम पहुंचा था और संक्रमित पाया गया। बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई। केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा बृहस्पतिवार को संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,088 तक पहुंच गई है। (एजेंसी)