Fifty thousand cash and scholarship to Geeta, who won gold medal in Jharkhand in cross country

Loading

रांची. झारखंड को पैदल चलन एवं क्रॉस कंट्री गोल्ड दिलाने वाली एथलीट गीता को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हस्तक्षेप के बाद सोमवार को पचास हजार रुपये नकद दिया गया और तीन हजार रुपये मासिक की छात्रवृत्ति(स्टाइपेंड) देने की घोषणा की गयी। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद उपायुक्त रामगढ़ ने गीता कुमारी को घाटो स्थित टाटा कंपनी के सीएसआर मद से 50 हजार रुपये की मदद की और उनके स्पोर्ट्स सेंटर में खेल प्रशिक्षण हेतु भी व्यवस्था की तथा उन्हें तीन हजार रुपये मासिक छात्रवृत्ति देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि बोकारो निवासी गोल्डन गर्ल गीता कुमारी जीवन यापन के लिए सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगा रही हैं। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त बोकारो को तीन दिन पूर्व गीता और उनके परिवार को जरूरी सरकारी मदद उपलब्ध करा कर इस बारे में सूचित करने का निर्देश दिया था। गीता रामगढ़ जिले की निवासी है इसकी जानकारी के बाद उपायुक्त रामगढ़ ने पहल करते हुए गीता कुमारी को उपरोक्त सहायता प्रदान कर मुख्यमंत्री को सूचित किया है।