Pic: @ANI
Pic: @ANI

    Loading

    नई दिल्ली: कांग्रेस की मणिपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोविनदास कोंथूजाम ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में प्रवेश किया है। उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर कोंथूजाम ने कहा की अगले वर्ष होने वाले मणिपुर के चुनाव में पार्टी के लिए अपना सर्वश्व अर्पण करूंगा। 

    भाजपा में शामिल होने के बाद कोथूजाम ने अपने इस कदम के पीछे राहुल गांधी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की गैरमौजूदगी को वजह बताया है। उन्होंने राहुल गांधी और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) पर तंज कस्ते हुए कहा कि, “मुझे कांग्रेस का भविष्य अच्छा नहीं दिख रहा है। राहुल गांधी समेत एआईसीसी के प्रमुख नेताओं से संपर्क करना बहुत कठिन है। हमने उनसे मिलने के लिए वर्षों इंतजार किया। इसलिए मैंने सोचा कि मैं यहां काम नहीं कर पाऊंगा।”

    इस मौके पर कोथूजाम ने आगे कहा, मैंने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं। अगले साल मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। मैं उन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित रूप से काम करूंगा।

    बता दें कि, पिछले दिनों कोंथूजाम ने निजी कारणों का हवाला देते हुए मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।