ICICI Bank handed over many medical equipment related to Kovid to the Chief Minister

    Loading

    ओमप्रकाश मिश्र 

    रांची. झारखंड (Jharkhand) में कोविड संक्रमण (Covid Infection) की रफ़्तार कम हो रही है। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए विभिन्न समाज सेवी संस्थानों द्वारा झारखंड को समय-समय पर सहयोग मिलता रहा है। आज इसी कड़ी में आईसीआईसीआई बैंक के सीएसआर आर्म- आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के (ICICI Bank) लिए कई चिकित्सीय उपकरण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) को भेंट किया। 

    इस अवसर पर हेमंत सोरेन ने आईसीआईसीआई के अधिकारीयों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि कोविड के खिलाफ जंग जारी है। सरकार द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम, बचाव और संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस सिलसिले में सरकार को विभिन्न संगठनों और राज्यवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हम निश्चित तौर पर कोरोना महामारी पर विजय हासिल करने में कामयाब होंगे। आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने आज मुख्यमंत्री को जो उपकरण सौंपे इनमे 1 एंबुलेंस, 73 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 7 वेंटिलेटर, 48 बीआई पीएपी, 6 आईसीयू बेड, 130 ऑक्सी फ्लो मीटर, 750 ऑक्सीमीटर, 1000 आरटीपीसीआर टेस्ट किट्स, 100 निब्यूलाइजर,  18 थर्मल स्कैनर, 50 पीपीई किट एन 95 मास्क, 4 इलेक्ट्रिक सैनिटाइजेशन मशीन, 12 एचएफएनसीएस और 550 एन-95 मास्क शामिल है।

    अलग-अलग जिलों के लिए दिए चिकित्सीय उपकरण  

    आईसीआईसीआई फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे राज्य के विभिन्न जिलों के उपायुक्तों और अस्पतालों को कोविड से सम्बंधित चिकित्सीय उपकरण सहयोग के तौर पर दिए हैं। इसमें देवघर जिले को 4 इलेक्ट्रिक सैनिटाइजेशन मशीन, 50 पीपीई किट और दो ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, गिरिडीह को 2 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और 500 आरटीपीसीआर किट, शामिल है। इसी तरह  बोकारो जिले में  5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, लातेहार जिले में  5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, गढ़वा में  4  ऑक्सीजन कंस्ट्रेटेर और 50 ऑक्सीमीटर,  हजारीबाग में  500 क्लोथ मास्क, 18 थर्मल स्कैनर और 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, पलामू में  4 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटेर, पश्चिमी सिंहभूम में  4 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और  100 फ्लो मीटर, पूर्वी सिंहभूम में 1 कोविड एंबुलेंस,  ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और 50 ऑक्सीमीटर, खूंटी में  4 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, गुमला में 4 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, 100 ऑक्सीमीटर, 100 निबूलाइजर, 250 एन-95 मास्क, सिमडेगा में  4 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर तथा रांची के पांच निजी अस्पतालों में  नौ ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, 6 वेंटिलेटर, 1 ईसीजी मशीन, 8 बीआई-पीएपी, 6 आईसीयू बेड और अन्य चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराये गए हैं। चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराने के लिए आयोजित कार्यक्रम के इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव  विनय कुमार चौबे के अलावा आईसीआईसीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख ( गवर्नमेंट एंड इंस्टीट्यूशनल बिजनेस) राजेश कुमार मिश्रा,  क्षेत्रीय प्रमुख अजीत कुमार,  राकेश कुमार,  नवनीत सिंह गांधी,  रविकांत गुप्ता,  चंदन कुमार और असफाक अहमद नासिर (सेंटर हेड, आईसीआईसीआई फाउंडेशन, रांची) मौजूद थे।