Wardha Corona

Loading

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद जिले में रविवार को कोरोना वायरस के 273 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 18,837 पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 20 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,332 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में दिन में 427 मरीजों की छुट्टी होने के साथ ही जिले में ठीक हुए लोगों की संख्या 13,612 हो गई है।

गुजरात में संक्रमण के कारण हुई कुल 1,664 मौतों में से 1,332 मौतें अहमदाबाद जिले में हुई हैं। अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा दिन में पहले जारी किए गए कोविड बुलेटिन के अनुसार, नगर निगम क्षेत्र में अब तक कोरोना वायरस के 17,873 मामले सामने आए हैं। निगम ने बताया कि अहमदाबाद शहर में अब उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 3,561 है, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 1,282 है। कुल 13,030 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। (एजेंसी)