In Andhra Pradesh, the number of infections decreases if the number of investigations decreases

Loading

अमरावती (आंध्र प्रदेश). आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 7,665 नये मामले सामने आये जबकि पिछले पांच दिनों के दौरान रोज 10,000 से अधिक नये मामले सामने आ रहे थे। नवीनतम बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 24,331 त्वरित एंटीजेन परीक्षण समेत 46,999 जांच की गयी हैं जबकि पिछले कुछ दिनों से रोजाना 62,000 से अधिक परीक्षण किये जा रहे थे। जांच की संख्या घटाये जाने का कोई कारण नहीं बताया गया है।

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में नये मरीज सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2,35,525 हो गयी जबकि 80 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 2,116 हो गई। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6,924 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। इसके साथ ही इस रोग से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 1,45,636 लाख हो गई। राज्य में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 87,773 है।