Loading

भारत में पहला 'एम्प्युटी क्लीनिक' (Amputee Clinic) का चंडीगढ़ में शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन PGIMER के निदेशक प्रोफेसर जगतराम ने किया है। इस क्लीनिक में दुर्घटना में अपने अंग गवा चुके मरीज़ों का इलाज होगा, साथ ही उनके पुनर्वास की भी व्यवस्था की गई है। इस क्लिनिक को लेकर प्रो. जगतराम ने बताया कि, यहाँ सबसे पहले मरीज़ के क्षतिग्रस्त अंग का इलाज किया जाएगा। उसके बाद फिर डॉक्टर उसकी देखरेख करने के साथ उसे फिजियोथैरेपी, काउंसिलिंग और पुनर्वास से जुड़ी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएँगे।