BS Yeddyurappa
FILE PHOTO

Loading

बंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा कोरोना से संक्रमित पाए गए है. रविवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके जानकरी देते हुए कहा, ‘ मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूँ. अब मई ठीक हूँ, मुझे डॉक्टरों की सिफारिश पर एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं, जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद को क्वारंटाइन करे और जांच कराएं.’

गृहमंत्री अमित शाह कोरोना से संक्रमित  
इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह कोरोना से संक्रमित पाएं गए है. उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकरी देते हुए कहा, ‘ कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.’

राज्य में कोरोना की संख्या 1,34,819 हुई
राज्य में कोरोना वायरस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार रात 11 बजे तक कोरोना से 1,34,819 लोग संक्रमित हो चुके है. जिसमें 57,725 लोग ठीक हो कर अपने घर जा चुके है. वहीं 74859 एक्टिव मामले है. इसी के साथ 2496 लोगों की मौत हुई है.