सोना तस्करी मामले के दो मुख्य आरोपी केरल लाए गए

Loading

तिरूवनंतपुरम. केरल में सोना तस्करी के दो मुख्य आरोपियों स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को रविवार को राज्य में लाया गया। एनआईए ने एक दिन पहले बेंगलुरू में उन्हें अपनी हिरासत में लिया था। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर उनके खिलाफ प्रदर्शन किए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें कोच्चि में एनआईए की अदालत में पेश करने से पहले एर्नाकुलम के अलुवा अस्पताल में आवश्यक कोविड-19 जांच के लिए ले जाया गया। कांग्रेस और भाजपा ने एलडीएफ सरकार पर प्रहार करते हुए जानना चाहा कि मुख्य आरोपी कैसे राज्य की राजधानी से भाग सकता है जब कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए तिहरा लॉकडाउन लगा हुआ है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को सुरेश और नायर को हिरासत में लिया, जो राजनयिक जरिये से तिरूवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 30 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी हैं। दोनों आरोपियों को राज्य में लाए जाने के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु-केरल की सीमा पर पलक्कड़ जिले में वालयार जांच चौकी के पास प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने त्रिशूर जिले में पालीयेक्करा टोल प्लाजा के पास प्रदर्शन किया और अलुवा अस्पताल के पास भी इकट्ठा हुए। विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने रविवार को राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए जानना चाहा कि मुख्य आरोपी तिरूवनंतपुरम से बेंगलुरू कैसे फरार हो गए, जबकि राज्य में छह जुलाई से तिहरा लॉकडाउन लगा हुआ है।(एजेंसी)