Lockdown in Kerala
PTI Photo

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. केरल सरकार (Kerala Government) ने कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के प्रसार को रोकने के लिये शनिवार को राज्यव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) एक सप्ताह यानी नौ जून तक बढ़ाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने यहां संवाददाता सम्मेलन में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया। राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में भारी वृद्धि के बाद आठ मई से लॉकडाउन लागू है।

    मुख्यमंत्री ने मालप्पुरम जिले में “ट्रिपल लॉकडाउन” हटाने की भी घोषणा की, जहां मामलों की संख्या काफी ज्यादा है। हालांकि, मालपप्पुरम समेत राज्य के अन्य जिलों में सामान्य लॉकडाउन जारी रहेगा। इससे पहले, सरकार ने हालात की समीक्षा करने के बाद पहले 16 मई और फिर 23 मई को राज्यव्यापी लॉकडाउन बढ़ा दिया था। (एजेंसी)