Gallery Fallen in Suryapeth, Telangana
PTI Photo

    Loading

    हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) के सूर्यापेट जिले (Suryapet District) में सोमवार को एक बड़ा हादसा घटा है। जहां 47वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप टूर्नामेंट (47th Junior National Kabaddi Championship Tournament) से पहले एक गैलरी गिर गई। इस हादसे में 100 ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से पांच या छह लोगों को फ्रैक्चर हुआ है। अन्य लोगों को लगी चोटों की गंभीरता का अभी पता नहीं चल पाया है।

    बता दें कि गैलरी पर करीब 1500 लोग बैठे हुए थे।

    पुलिस ने कहा कि लकड़ी और अन्य चीजों से बनी यह गैलरी कमजोर निर्माण के कारण गिर गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के सही कारणों के बारे में जांच के बाद ही पता चलेगा।

    Gallery Fallen in Suryapeth, Telangana

    पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गैलरी के गिरने के बाद कई दर्शक चल भी नहीं पा रहे थे और उन्हें एम्बुलेंस, पुलिस और अन्य वाहनों द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

    Gallery Fallen in Suryapeth, Telangana

    फिलहाल पुलिस गैलरी और अस्पताल दोनों जगहों पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उक्त कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन तेलंगाना कबड्डी संघ और सूर्यापेट जिला कबड्डी संघ के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा था।