CM  ममता बनर्जी का PM नरेंद्र मोदी पर हमला, बोली- बांग्लादेश में बंगाल की बात कर किया आचार संहिता का उल्लंघन

    Loading

    कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनाव में एक ओर पहले चरण का मतदान शुरू है। वहीं दूसरी तरफ अन्य चरणों के लिए प्रचार भी जोरों पर है। इसी दौरान टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। खड़गपुर में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “यहां चुनाव चल रहे हैं और वह पीएम बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल को लेकर व्याख्यान देते हैं। यह चुनाव की आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है।”

    प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा, “कभी-कभी वे कहते हैं कि ममता ने बांग्लादेश से लोगों को लाया है और घुसपैठ की है। लेकिन वही अब वह खुद वोट मार्केटिंग के लिए बांग्लादेश गए हैं।

    प्रधानमंत्री मोदी का वीजा हो रद्द 

    टीएमसी सुप्रीमो ने कहा, “2019 के लोकसभा चुनावों में जब एक बांग्लादेशी अभिनेता ने हमारी रैली में भाग लिया, तो बीजेपी ने बांग्लादेश सरकार से बात की और उसका वीज़ा रद्द कर दिया।” उन्होंने कहा, “जब यहां चुनाव हो रहे हैं, तो आप (पीएम) बांग्लादेश जाकर लोगों के एक हिस्से से वोट मांगें, ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए आपका वीजा रद्द कर दिया जाएगा? हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।”