Corona Death, PTI
File Photo

    Loading

    कोलकाता/इंफाल. मणिपुर में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 726 नये मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 38,322 हो गए हैं जबकि 16 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 552 हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में 5,898 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। पश्चिम बंगाल में भी एक दिन में सर्वाधिक 20,846 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 10,94,802 हो गए है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी से 136 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 12,993 हो गई है। राज्य में बृहस्पतिवार से 19,131 लोग स्वस्थ हुए हैं।

    वहीं, हरियाणा में शुक्रवार को संक्रमण के 10,608 नये मामले आए और इस बीमारी से 164 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले 6,75,636 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 6,402 पर पहुंच गई है। यहां 99,007 मरीज उपचाराधीन हैं। तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,892 नये मामले आए जिनमें से सात लोग विभिन्न स्थानों से लौटे हैं। पिछले 24 घंटों में 288 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 17,056 हो गई है।

    स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमण के कुल मामले 15,31,377 हो गए हैं जबकि 1,95,339 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,027 नये मामले दर्ज किए गए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 2,36,790 हो गए हैं जबकि 60 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,027 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में 52,001 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। तेलंगाना में आज कोविड-19 के 4,305 नये मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,20,709 हो गई है।

    सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि 29 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2,896 हो गई है। वहीं, कर्नाटक में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 41,779 नये मामले दर्ज किए जबकि 373 और लोगों की मौत हुई। संक्रमण के कुल मामले 21,30,267 हो गए जबकि मृतक संख्या 21,085 पर पहुंच गई है। गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 9,995 नये मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,35,348 हो गई जबकि 104 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 8,994 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 27 दिन बाद 10,000 से कम मामले सामने आए हैं।

    वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से 67 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 2,185 हो गई जो एक दिन में सर्वाधिक है जबकि 3,044 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 1,53,717 हो गई है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 39,923 नये मामले सामने आए और 695 लोगों की मौत हुई।

    स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 31 मार्च के बाद से पहली बार राज्य में संक्रमण के नये मामले 40,000 से कम दर्ज किए गए। राज्य में अब 53,09,215 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि मृतक संख्या 79,552 हो गई है। तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,305 नये मामले सामने आए जबकि 29 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 2,896 हो गई है। सरकारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमण के कुल मामले 5,20,709 हो गए हैं। (एजेंसी)