Ministers will be appointed as incharge in every zone to deal with covid-19 in Bengaluru

Loading

बेंगलुरु. बेंगलुरु में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को मंत्रियों को शहर में प्रत्येक जोन के लिए प्रभारी के तौर पर नियुक्त करने का फैसला किया ताकि इस महामारी से प्रभावी तौर से निपटा जा सके। कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जे सी मधुस्वामी ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस स्थिति पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु में प्रत्येक जोन के लिए प्रभारी के तौर पर एक मंत्री नियुक्त करने का फैसला किया है जिसकी जानकारियां बाद में साझा की जाएंगी।” मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बेंगलुरू से ताल्लुक रखने वाले राज्य के मंत्रियों और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एस आर विश्वनाथ को प्रत्येक जोन के लिए नियुक्त किया जाएगा।

बेंगलुरु में वृहद बेंगलुरु महानगरपालिका के तहत आठ प्रशासनिक जोन हैं। बुधवार शाम तक कर्नाटक में कोविड-19 के 28,877 मामले सामने आए हैं जिनमें से 12,509 मामले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के हैं। राज्य में बुधवार को आए 2,062 में से 1,148 मामले राजधानी बेंगलुरु से सामने आए। मधुस्वामी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने मामले बढ़ने पर और इसे फैलने से रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि तालुक और जिला स्तर पर कोविड अस्पतालों में बिस्तरों, ऑक्सीजन उपकरणों और जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह के लॉकडाउन के संबंध में कोई चर्चा नहीं की गई। (एजेंसी)