Monsoon session of Karnataka assembly to begin tomorrow amidst covid-19 epidemic

Loading

बेंगलुरु. कोविड-19 महामारी के बीच सोमवार से कर्नाटक विधानसभा का आठ दिवसीय मॉनसून सत्र शुरू होगा। राज्य के कई मंत्री और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं, लिहाजा सत्र के दौरान सुरक्षा इंतजामों और पाबंदियों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सत्र के दौरान विपक्ष मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा नीत भाजपा सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा, जिनमें महामारी से निपटने के उपायों से संबंधित मुद्दे शामिल हैं जिससे राज्य में 5.11 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। विपक्षी दल कांग्रेस सत्र के दौरान डी जे हल्ली हिंसा, मादक पदार्थ मामले, कानून-व्यवस्था और राज्य की वित्तीय हालत से संबंधित मुद्दे उठाएगा। मॉनसून सत्र का समापन 30 सितंबर को होगा।(एजेंसी)