Nitish

Loading

 पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर शोक जताया है । मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि दिवंगत जसवंत सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान केन्द्र सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री के रूप में अमिट छाप छोड़ी, जिसमें रक्षा, वित्त एवं विदेश मंत्रालय शामिल है ।

कुमार ने कहा कि वित्तमंत्री के रूप में सिंह ने बाजार-हितकारी सुधारों को बढ़ावा दिया। उन्होने बताया कि 1960 के दशक में वह भारतीय सेना में अधिकारी भी रहे। 2001 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद का सम्मान भी मिला था। वे भारतीय राजनीति के महान विभूति थे । उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की ।