Landslide
Representative Pic

Loading

गुवाहाटी. असम की राजधानी गुवाहाटी में राजभवन के पास हुए भूस्खलन में एक युवती की मौत हो गई। इसके बाद प्रशासन ने खतरे वाले इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने राजभवन के पास एक अस्पताल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल का आवास खरघुली इलाके में स्थित है जो सुरक्षित है। भूस्खलन की दूसरी घटना गीता नगर इलाके में हुई है लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को फोन कर राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज छात्रा अपने घर से बाहर आई ही थी तभी उसके ऊपर भूभाग का बड़ा हिस्सा आकर गिर पड़ा और वह उसमें दब गई और उसकी मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि गुवाहाटी में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की कई घटनाएं हुई हैं जिससे लोगों की जिंदगी और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आने वाले दिनों में और भूस्खलन की आशंका जताई। (एजेंसी)