पुडुचेरी में सेवानिवृत्त पुलिस कांस्टेबल की कोविड-19 से मौत, 29 नए मामले आए

Loading

पुडुचेरी.  केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में एक सेवानिवृत्त पुलिस कांस्टेबल की कोविड-19 से मौत हो गई और संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही रविवार को यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 648 हो गई तथा मृतकों की संख्या 11 तक पहुंच गई है। सरकार ने अपने बुलेटिन में सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटों में आए कोविड-19 के मामलों की जानकारी दी और कहा कि शनिवार को 61 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसने बताया कि 512 नमूनों की जांच की गई और उनमें से 29 लोग संक्रमित पाए गए जिससे कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 648 हो गए हैं।

केंद्रशासित प्रदेश में अब भी 385 लोग संक्रमित हैं जबकि 252 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन में बताया गया कि इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 209 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जबकि जवाहरलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) में 97 मरीजों का इलाज चल रहा है। अन्य 37 लोग कोविड देखभाल केंद्रों में हैं जबकि दो मरीजों को पड़ोसी तमिलनाडु राज्य के कुड्डालोर और चिदंबरम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कराइकल में अब भी 35 लोग जबकि यनम में दो और माहे में एक व्यक्ति संक्रमित है।