Sarita-Nair

    Loading

    तिरुवनंतपुरम: केरल में पिछली यूडीएफ सरकार (UDF Government) के कार्यकाल में सामने आए सोलर पैनल घोटाले (Solar Panel Scam) के सिलसिले में मुख्य आरोपी सरिता नायर (Sarita Nair) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

    पुलिस ने नायर को उनके घर से गिरफ्तार किया। इससे पहले कोझिकोड की एक अदालत ने विवादास्पद महिला कारोबारी के खिलाफ वारंट जारी किया था। सरिता घोटाले से जुड़े एक मामले में अदालत में पेश नहीं हुईं थीं और उसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया। पुलिस ने बताया कि उन्हें कोझिकोड लाया गया और रिमांड पर लिया गया।

       

    कोझिकोड निवासी अब्दुल मजीद (Abdul Majid) द्वारा 2012 में पुलिस में दर्ज करायी गयी एक शिकायत के अनुसार, दोनों आरोपियों – नायर और बीजू राधाकृष्णन ने उनसे 42.70 लाख रुपये लिए थे। यह राशि मजीद के कार्यालय और घर में सोलर पैनल लगाने तथा अपनी कंपनी की ‘फ्रेंचाइजी’ के लिए दी गयी थी।  

    लेकिन इस समझौते का पालन नहीं किया गया और न ही ली गई राशि लौटाई गई। सुनवाई अदालत इस मामले में फरवरी में फैसला सुनाने वाली थी लेकिन आरोपियों के पेश नहीं होने के कारण फैसला टाल दिया गया था। (एजेंसी)