Yeddyurappa

Loading

बेंगलुरु. कोविड-19 के उपचार से संबंधित उपकरणों की खरीद में अनियमितता बरतने के नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया के आरोपों को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को “गैर-जरूरी” करार दिया और कहा कि सिद्धरमैया चाहें तो खुद दस्तावेजों की जांच कर सकते हैं। येदियुरप्पा ने कहा कि कमियां पाए जाने पर उसमें शामिल अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। येदियुरप्पा ने कहा, “सिद्धरमैया खुद आकर आंकड़ों की जांच कर लें। हमारे अधिकारी उन्हें सभी दस्तावेज उपलब्ध करा देंगे। नेता प्रतिपक्ष के तौर पर वे आएं और खुद सारी जांच करें।”

पूर्व उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “हम कमियों की जांच करेंगे और दोषी पाए जाने पर अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।” मुख्यमंत्री ने कहा, “लेकिन दस्तावेजों के बिना सिद्धरमैया अनावश्यक ऐसे आरोप लगा रहे हैं। मैंने अभी तक इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी थी। आप पूछ रहे हैं इसलिए मैं उनसे कह रहा हूं कि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर आएं और विधान सौध में बैठें, सारे दस्तावेजों की जांच करें और उचित सुझाव दें।” सिद्धरमैया ने कोविड-19 के उपकरणों की खरीद में कर्नाटक सरकार द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप शुक्रवार को लगाया था और इसकी जांच करने की मांग की थी।(एजेंसी)