Suvendu Adhikari

Loading

कोलकाता. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) में बुधवार को याचिका दायर कर पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) को उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिए जाने का आग्रह किया। उन्होंने दावा किया कि दिसंबर में जबसे वह तृणमूल कांग्रेस (TMC) छोड़कर भाजपा (BJP) में शामिल हुए हैं तबसे उन्हें राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से द्वेषपूर्ण आक्रामकता का सामना करना पड़ रहा है।

अधिकारी ने उल्लेख किया कि उन्हें भारतीय जूट निगम का अध्यक्ष बनाया गया है, जो केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्री के बराबर का पद है। उन्होंने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार ने गंभीर खतरे की आशंका के चलते ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि राज्य के अधिकारी उनकी सुरक्षा को लेकर निष्क्रिय और उदासीन बने रहें।

अधिकारी ने अदालत से आग्रह किया कि पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों को जनसभाओं के लिए उनके दौरों के स्थलों तथा उनके यात्रा मार्गों सहित उनकी पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाना चाहिए। (एजेंसी)