तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने किया ऐलान, राज्य में सभी को कोरोना वैक्सीन मिलेगी फ्री

Loading

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamilnadu) के मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि एक बार कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) तैयार हो जाने के बाद, यह राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में प्रदान की जाएगी.” गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने यह ऐलान किया.

ज्ञात हो कि तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,97,116 पहुंच गई है. जिसमें 6,50,856 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 10,780 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी 35,480 एक्टिव मामले हैं.

भाजपा ने भी बिहार में फ्री वैक्सीन देने का किया वादा

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया था. जिसमें सरकार बनने पर जब वैक्सीन का निर्माण हो जाएगा तो, बिहार के हर व्यक्ति को मुफ्त में टिका लगाया जाएगा.” इस वादे के बाद विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हो गए हैं.