टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में दो फाड़, सांसद पार्टी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे

    Loading

    चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamilnadu Assembly Election) के पहले तमिलनाडु कांग्रेस (Congress) में सब अच्छा नहीं चल रहा है। टिकट बंटवारे को लेकर नेताओं ने एक दूसरे का विरोध करना शुरू कर दिया है। शनिवार को राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष और अरनी (Arani) लोकसभा से सांसद एमके विष्णु (MK Vishnu) पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ प्रदेश कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

    ज्ञात हो कि, कांग्रेस राज्य में डीएमके के साथ महागठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। राज्य की 234 सीटों में से वह 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली है। वहीं बची हुई सीटों पर डीएमके और सहयोगी दल अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। तमिलनाडु में छह अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को नतीजे आएंगे। 

    इन सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस 

    कांग्रेस को आवंटित 25 निर्वाचन क्षेत्रों में तेनकासी, अरणथंगी, विरुधाचलम, नानगुनेरी, कल्लाकुरिची, श्रीविलिपुथुर, तिरुवनंतपुरम, पोन्नेरी, श्रीपेरंबुदूर, चिंगार, उथंगराई, ओमालुर, उडगई, मेलुर, शिवकाशी, श्रीवंतकुंटि, श्रीवास्तिक , मइलादुथुराई, वेलाचेरी कोयम्बटूर दक्षिण और कराईकुडी हैं शामिल हैं।