helicopter emergency landing, Ahmedabad, Gujarat

    Loading

    अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) के खेडा जिले के वीना गांव (Veena Village) में सेना (Army) का एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) तकनीकी खराबी (Technical issue) के कारण शनिवार की शाम को आपात स्थिति में उतरा (Emergency Landing), जिसमें एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित तीन अधिकारी सवार थे। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।

    एक अधिकारी ने बताया कि तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन समाप्त होने के बाद हेलीकॉप्टर तीन अधिकारियों को नर्मदा जिले के केवड़िया से लेकर अहमदाबाद जा रहा था, जिसमें सेना के एक लेफ्टिनेंट जनरल, एक एओसी अधिकारी और एक कर्नल भी सवार थे। इसके अलावा इसमें दो पायलट और एक टेक्नीशियन भी थे।

    खेडा के पुलिस अधीक्षक दिव्य मिश्रा ने बताया, “हेलीकॉप्टर में हाइड्रॉलिक ऑयल लीकेज के कारण इसे खेडा जिले में नाडियाड एवं महुधा के बीच वीना गांव में खेतों में आपात स्थिति में उतारना पड़ा।” मिश्रा ने बताया कि हेलीकॉप्टर सड़क के पास खुले खेत में उतरा, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। https://twitter.com/ANI/status/1368240369201127424