The Simaria police station paid Rs 10 lakh. Arrested three smugglers with four quintals of value

Loading

 चतरा (झारखंड).  चतरा पुलिस को जिले में सक्रिय कत्था तस्करों के विरुद्ध बृहस्पतिवार को उस समय बड़ी सफलता मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान सिमरिया थाना पुलिस ने लगभग दस लाख रुपये मूल्य के चार क्विंटल कत्थे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी सिमरिया थाना क्षेत्र के लोबगा और इचाक खुर्द गांव के कसियाडीह टोला से हुई है।

सिमरिया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां इचाक खुर्द और लोबगा गांव के कसियाडीह टोला में जंगलों से चोरी-छिपे खैर के पेड़ को काटकर उससे कत्था तैयार कर बनारस की मंडियों में भेजने के उद्देश्य से तस्करों ने अपने घरों में छिपा कर रखा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी लव कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन कर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था।अभियान के दौरान गांव के केशव गंझू, धूपलाल गंझू और मनोज महतो को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उनके घर से 3 क्विंटल 89 किलो पांच सौ ग्राम सूखा और 30 किलो गीला कत्था बरामद किया गया।