Found positive in Mangrulpeer

Loading

आइजोल. मिजोरम में दो महिलाओं समेत तीन और मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीन नए मामलों में से दो आइजोल जिले से हैं जबकि एक मामला लुंगलेई में मिला है। कोविड-19 पर स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. पी लालमलसावमा ने कहा कि मंगलवार को जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) और लुंगलेइ सरकारी अस्पताल में कुल 647 नमूनों की जांच की गई जिनमें से तीन नमूनों में संक्रमण पाया गया।

उन्होंने कहा, “नए मामलों में से दो मरीज हाल ही में दिल्ली से लौटे और यहां एक संस्थागत पृथक-वास केंद्र में हैं, जबकि एक महिला संभवत: अपने पिता के संपर्क में आने से इस बीमारी की चपेट में आई। महिला के पिता को 13 जून को संक्रमित पाया गया था।” लालमलसावमा ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि महिला को संक्रमित पाए जाने से पहले ही घर पर पृथक-वास में रखा गया था। उन्होंने कहा कि महिला को बुधवार सुबह जेडएमसी में भर्ती कराया गया था। मिजोरम में फिलहाल 126 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 19 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।(एजेंसी)