bjp
Representative Pic

Loading

गुवाहाटी. सत्तारूढ़ भाजपा ने तिवा स्वायत्तशासी परिषद की 36 सीटों में से 16 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद एक सीट पर आगे चल रही है। मतगणना को लेकर असम राज्य निर्वाचन आयोग (एएसईसी) की ओर से अद्यतन की गई जानकारी के अनुसार भाजपा ने जिन सीटों पर जीत दर्ज की है उनमें से अधिकतर सीटों पर उसने कांग्रेस को हराया है।

एएसईसी ने कहा कि गोभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मनिराम पातर निर्विरोध जीत गए हैं। भाजपा के उम्मीदवार कई अन्य सीटों पर आगे चल रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार नौगांव, मोरीगांव, कामरूप और होजाई जिलों में फैली परिषद के किसी भी सीट पर कांग्रेस बढ़त नहीं बनाये हुए है।

36 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 124 उम्मीदवार मैदान में थे जिसके लिए मतदान 17 दिसंबर को हुआ था। कुल 3,08,409 मतदाताओं में से 71 प्रतिशत से अधिक मतदातओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। हाल में सम्पन्न बोडोलैंड प्रांतीय परिषद के चुनाव में भी भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। राज्य में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने वाले हैं।