Two arrested for hunting sambar deer in Meghalaya

Loading

तुरा. मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिले में लुप्तप्राय सांभर हिरण के शिकार के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वन्यजीव विभाग और पुलिस ने तीन अगस्त की रात में दो लोगों को गिरफ्तार किया। इन्हें मंगलवार को एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अंतराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) की लाल सूची में 2008 से ही सांभर हिरण को संवेदनशील जीव के रूप में शामिल किया गया है।

पश्चिमी गारो हिल्स जिले के तहत आने वाले नोकरेक बियोशफेर के बालादिंगर गांव के निकट हिरण का शिकार करते हुए इन दोनों की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई थी और तब से ही वन्य अधिकारी और पुलिस इनकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शिकार में इस्तेमाल की गई राइफल को जब्त कर लिया है। इसी बीच पश्चिमी गारो हिल्स के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एमजीआर ने कहा कि वन्यजीव अधिनियम के अलावा शस्त्र अधिनियम के तहत भी जांच की जाएगी।(एजेंसी)