Bribe, Maharashtra
महाराष्ट्र में रिश्वत

Loading

जयपुर (राजस्थान). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने चित्तौड़गढ़ जिले के दो खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को 10,000 रूपये की कथित रिश्वत लेने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में कार्यरत आरोपियों राजेश टिंकर और सुनील गर्ग ने किराना दुकान के मालिक अशरफ हुसैन से खाद्य सामग्री के इस्तेमाल की अंतिम तिथि (एक्पायरी डेट) बीत जाने के बाद भी सामग्री बेचने पर मामला दर्ज नहीं करने के एवज में 10,000 रूपये कथित रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता हुसैन ने इस संबंध में एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों को कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। (एजेंसी)