Elephant death by burning tyre

Loading

उधगमंडलम. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के नीलगिरी जिले (Nilgiri) में मसीनागुड़ी (Nasubagudi) के रिहायशी क्षेत्र में घूमते हुए एक जंगली हाथी (Wild Elephant) पर अज्ञात व्यक्ति ने जलता हुआ टायर (Burning Tyre) फेंक दिया। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना से संबंधित एक वीडियो जारी करते हुए अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि हाथी के एक कान में गहरे जख्म होने के चलते इलाज के दौरान कुछ दिन पहले उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि वीडियो में एक व्यक्ति इमारत से जलती हुई चीज फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे हाथी का कान जख्मी हो गया। बाद में हाथी को एक बांध के पास लेटे हुए पाया गया। पशु चिकित्सकों ने हाथी के उपचार का प्रयास किया लेकिन उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि बाद की जांच में पाया गया कि कान जलने से हुए घाव के बजाय हाथी की मौत अत्याधिक मात्रा में खून बह जाने एवं अन्य कारणों से हुई। (एजेंसी)