1/12

दिगांगना का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था। दिगांगना ने मुंबई से ही अपनी पढ़ाई पूरी की है।
2/12

दिगांगना ने पढ़ाई के दौरान ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था।
3/12

दिगांगना ने 7 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी सीरीज़ 'क्या हादसा क्या हकीकत' से एक्टिंग डेब्यू किया था।
4/12

इसके बाद वह सपोर्टिंग रोल्स में सीरियल 'कृष्णा अर्जुन' और 'शकुंतला' जैसे कई शोज़ में नज़र आ चुकी हैं।
5/12

दिगांगना ने साल 2013 में स्टार प्लस के शो 'वीर की अरदास वीरा' में लीड भूमिका निभाई थी। इस किरदार से उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी।
6/12

दिगांगना ने बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 1 और सीजन 2 में भी हिस्सा लिया था।
7/12

साल 2015 में दिगांगना बिग बॉस 9 का हिस्सा बन चुकी है। वह बिग बॉस में आने वाली अब तक की सबसे यंगेस्ट कंटेस्टेंट रही हैं।
8/12

जब दिगांगना बिग बॉस में गई थी तब वह महज 17 साल की थीं। दिगांगना से पहले सारा खान बिग बॉस की यंगेस्ट कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।
9/12

दिगांगना ने साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म 'फ्राई डे' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद 'जलेबी' में भी उन्होंने अनु का किरदार निभाया था।
10/12

दिगांगना ने हिंदी के अलावा साउथ फिल्मों में भी काम किया है। वह गोविंदा के साथ फिल्म 'रंगीला राजा' में नज़र आ चुकी हैं।
11/12

फिल्मों के अलावा दिगांगना ने म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है। वह कोरियोग्राफर टेरेन्स लुईस के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आई थीं।
12/12

दिगांगना को पिछली बार साल 2019 में तमिल फिल्म 'धनुषु राशि नेयरगले' में देखा गया था।