1/9

मुंबई: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने शनिवार को खंडाला में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में गर्लफ्रेंड अभिनेत्री शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) से धूमधाम से शादी की। चार साल से एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी का फैसला लिया। शादी में यह दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे। इसी बीच फरहान पहली बार अपनी पत्नी शिबानी के साथ मीडिया के सामने आए। कपल ने मीडिया को पोज देते हुए खूब तस्वीरें भी खिंचवाई, साथ ही मीडिया को मिठाई का डिब्बा भी दिया। आप भी देखें इन तस्वीरों को-
2/9

इस दौरान फरहान सिल्क का कुर्ता और जैकेट में दिखाई दिए, वहीं शिबानी पिंक कपल की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी।
3/9

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर में मीडियाकर्मियों को शादी की मिठाई भी दी।
4/9

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में अभिनेता ऋतिक रोशन, साकिब सलीम, रिया चक्रवर्ती, फिल्म निर्माता फराह खान, फरहान की बहन जोया अख्तर, संगीतकार शंकर महादेवन, एहसान नूरानी और लॉय मेंडोंसा जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए थे।
5/9

6/9

7/9

8/9

9/9
