1/7

Bollywood Celebrities Who Got Married In 2021: कोरोना महामारी के बीच बॉलीवुड के कई सेलेब्स परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी करते दिखाई दिए। इस साल कई बॉलीवुड सितारे शादी के पवित्र बंधन में बंधते दिखाई दिए। इन सेलेब्स में वरुण धवन- नताशा दलाल, दीया मिर्जा- वैभव रेखी, यामी गौतम-आदित्य धर, राजकुमार राव-पत्रलेखा, सोनम कपूर की छोटी बहन रिया कपूर-करण भुलानी की शादी खासा चर्चा में रही थी। इस लंबी लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल का नाम भी शामिल है। इस जोड़े ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में सात फेरे लिए। इनकी शादी में सिर्फ परिवार के ही लोग शामिल हुए थे। साल खत्म होने को है ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है वो नाम जिन्होंने साल 2021 में अपने लिए जीवन साथी ढूंढा और शादी की। देखें तस्वीरें-
2/7

वरुण धवन- नताशा दलाल: इस साल की शुरुआत में वरुण धवन ने अपने गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से 24 जनवरी को अलीबाग में धूमधाम से शादी की। परिवार के अलावा इनकी शादी में करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई सेलेब्स शामिल होते दिखाई दिए।
3/7

दीया मिर्जा- वैभव रेखी: वरुण धवन के बाद अभिनेत्री दीया मिर्जा ने इस साल 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी कर सबको चौका दिया। इनकी शादी में कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे। शादी के दौरान दीया रेड साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।
4/7

यामी गौतम-आदित्य धर: 4 जून को अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्ममेकर आदित्य धर शादी कर वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सबको सरप्राइज किया। इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
5/7

राजकुमार राव-पत्रलेखा: 15 नवंबर को देवउठनी ग्यारस के शुभ दिन पर अभिनेता राजकुमार राव गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से धूमधाम से शादी की। शादी में परिवार के अलावा कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे।
6/7

रिया कपूर-करण भुलानी: साल 2021 में अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर भी शादी के बंधन में बंधी। रिया ने 14 अगस्त को अपने ब्वॉयफ्रेंड करण भुलानी से शादी की। यह दोनों पिछले 13 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
7/7

विक्की कौशल- कैटरीना कैफ: 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के 'सिक्स सेंसेस फोर्ट' में विक्की- कैटरीना ने शाही अंदाज में शादी की। दोनों ने इस शादी को काफी सीक्रेट रखा था। इस जोड़े ने शादी की तस्वीरें भी खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।