1/15
एक्टर राणा दग्गुबाती का जन्म 14 दिसंबर 1984 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। राणा फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं।
एक्टर राणा दग्गुबाती का जन्म 14 दिसंबर 1984 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। राणा फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं।
2/15
एक्टर के पिता का नाम दुगुबत्ती सुरेश बाबू है, वह तेलुगू फिल्म निर्माता हैं। उनकी मां का नाम लक्ष्मी दुगुबत्ती है।
एक्टर के पिता का नाम दुगुबत्ती सुरेश बाबू है, वह तेलुगू फिल्म निर्माता हैं। उनकी मां का नाम लक्ष्मी दुगुबत्ती है।
3/15
राणा के दादाजी डी. रामानायडू तेलुगू फिल्म निर्माता थे। उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है। उनके चाचा वेंकटेश और नागा चैतन्य तेलुगु सिनेमा के सफल एक्टर्स में से एक हैं।
राणा के दादाजी डी. रामानायडू तेलुगू फिल्म निर्माता थे। उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है। उनके चाचा वेंकटेश और नागा चैतन्य तेलुगु सिनेमा के सफल एक्टर्स में से एक हैं।
4/15
राणा ने कोणिक इंस्टीयूट ऑफ़ इमेजिंग एंड टेक्नोलॉजी से फोटोग्राफी में ग्रेजुएशन किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, राणा सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करना चाहते थे। इसके बाद उन्होंने चेन्नई में कई डॉक्युमेंट्रीज और विज्ञापनों का निर्माण किया।
राणा ने कोणिक इंस्टीयूट ऑफ़ इमेजिंग एंड टेक्नोलॉजी से फोटोग्राफी में ग्रेजुएशन किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, राणा सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करना चाहते थे। इसके बाद उन्होंने चेन्नई में कई डॉक्युमेंट्रीज और विज्ञापनों का निर्माण किया।
5/15
चेन्नई में काम करने के बाद राणा हैदराबाद आ गए। यहाँ पर आकर उन्होंने अपने पिता का प्रोडक्शन हाउस संभाला। यही से उन्होंने अपने पिता और चाचा से आर्ट और क्राफ्ट, फिल्म मेकिंग से जुड़ी चीजों का ज्ञान लिया।
चेन्नई में काम करने के बाद राणा हैदराबाद आ गए। यहाँ पर आकर उन्होंने अपने पिता का प्रोडक्शन हाउस संभाला। यही से उन्होंने अपने पिता और चाचा से आर्ट और क्राफ्ट, फिल्म मेकिंग से जुड़ी चीजों का ज्ञान लिया।
6/15
राणा ने साल 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म 'लीडर' अपना से फिल्मी करियर शुरू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू-साउथ मिला था। वहीं, अगले ही साल राणा ने बॉलीवुड में कदम रखा, वह साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म 'दम मारो दम' में नज़र आये थे।
राणा ने साल 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म 'लीडर' अपना से फिल्मी करियर शुरू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू-साउथ मिला था। वहीं, अगले ही साल राणा ने बॉलीवुड में कदम रखा, वह साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म 'दम मारो दम' में नज़र आये थे।
7/15
राणा को फिल्म ‘बोमलता ए बेलीफुल ऑफ ड्रीम’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। राणा केवल एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं।
राणा को फिल्म ‘बोमलता ए बेलीफुल ऑफ ड्रीम’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। राणा केवल एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं।
8/15
शायद बेहद कम लोगों को पता होगा कि राणा अपनी दाईं आंख से देख नहीं पाते हैं। उन्होंने खुद इस बता का खुलासा किया था। राणा ने बताया था कि उन्होंने अपने आंख का ट्रांसप्लांट कराया था। इसके बाद भी जब उनकी बाईं आंख बंद होती है तो उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता।
शायद बेहद कम लोगों को पता होगा कि राणा अपनी दाईं आंख से देख नहीं पाते हैं। उन्होंने खुद इस बता का खुलासा किया था। राणा ने बताया था कि उन्होंने अपने आंख का ट्रांसप्लांट कराया था। इसके बाद भी जब उनकी बाईं आंख बंद होती है तो उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता।
9/15
'बाहुबली' राणा की जिंदगी की सबसे बड़ी फिल्म रही है। इस फिल्म के किरदार के लिए राणा ने कमल हासन की क्लासिक फिल्म 'नयागन' से प्रेरणा ली थी। बता दें कि राणा एक्टर कमल हासन और श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन हैं।
'बाहुबली' राणा की जिंदगी की सबसे बड़ी फिल्म रही है। इस फिल्म के किरदार के लिए राणा ने कमल हासन की क्लासिक फिल्म 'नयागन' से प्रेरणा ली थी। बता दें कि राणा एक्टर कमल हासन और श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन हैं।
10/15
एक्टिंग के अलावा राणा को स्पोर्ट का भी काफी शौक है। उनका फेवरेट स्पोर्ट कबड्डी है। वह स्टार स्पोर्ट्स के प्रो कबड्डी लीग के ब्रांड अंबैसडर भी हैं।
एक्टिंग के अलावा राणा को स्पोर्ट का भी काफी शौक है। उनका फेवरेट स्पोर्ट कबड्डी है। वह स्टार स्पोर्ट्स के प्रो कबड्डी लीग के ब्रांड अंबैसडर भी हैं।
11/15
राणा ने एक बार 'मेमू सेतम' शो में हिस्सा लिया था। इस शो के जरिये उन्होंने कई जरुरतमंदों की मदद की थी। इस शो के लिए राणा कुली बने थे। वहीं, उन्होंने इस शो में जितना भी पैसा कमाया था , वह जरुरतमंदों को दे दिया था।
राणा ने एक बार 'मेमू सेतम' शो में हिस्सा लिया था। इस शो के जरिये उन्होंने कई जरुरतमंदों की मदद की थी। इस शो के लिए राणा कुली बने थे। वहीं, उन्होंने इस शो में जितना भी पैसा कमाया था , वह जरुरतमंदों को दे दिया था।
12/15
राणा को स्टंट करना बहुत पसंद है। उन्होंने यूएस में स्टंट स्कूल में इसकी ट्रेनिंग भी ली है।
राणा को स्टंट करना बहुत पसंद है। उन्होंने यूएस में स्टंट स्कूल में इसकी ट्रेनिंग भी ली है।
13/15
राणा को जूतों का भी बहुत शौक है। वह जहां भी जाते हैं, वहां से जूते खरीदते हैं।
राणा को जूतों का भी बहुत शौक है। वह जहां भी जाते हैं, वहां से जूते खरीदते हैं।
14/15
राणा बहुत भावुक इंसान हैं। वह इमोशनल फिल्में भी नहीं देखते हैं। ऐसी फिल्में देखकर वह रोने लगते हैं।
राणा बहुत भावुक इंसान हैं। वह इमोशनल फिल्में भी नहीं देखते हैं। ऐसी फिल्में देखकर वह रोने लगते हैं।
15/15
राणा ने गर्लफ़्रेंड मिहिका बजाज के साथ मई 2020 में सगाई की थी, जिसके बाद दोनों 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गए।
राणा ने गर्लफ़्रेंड मिहिका बजाज के साथ मई 2020 में सगाई की थी, जिसके बाद दोनों 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गए।