1/13

वेब सीरीज मिर्ज़ापुर (Mirzapur) से अलग पहचान बनाने वाली अदाकारा ईशा तलवार (Isha Talwar) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 22 दिसम्बर 1987 को मुंबई में हुआ था। उनके बर्थडे पर सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। मालूम हो कि मिर्ज़ापुर वेबसीरीज में ईशा माधुरी यादव के किरदार में दिखाई दी थी। जिसमें वो साड़ी पहने साधारण लुक में नजर आई थी लेकिन असल जिंदगी में अभिनेत्री ईशा तलवार बेहद बिंदास और बोल्ड है। आप खुद देखें इन तस्वीरों को -
2/13

मिर्ज़ापुर ने ‘मुन्ना भैया’ की पत्नी के किरदार में नजर आई थी ईशा तलवार
3/13

कमर्शियल विज्ञापन से की एक्टिंग करियर की शुरुआत
4/13

असल जिंदगी में बेहद बोल्ड है अभिनेत्री ईशा तलवार (Isha Talwar)
5/13

इस साल रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
6/13

‘मिर्ज़ापुर’ के बाद ईशा तलवार को बॉलीवुड से कई बेहतरीन फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं।
7/13

अभिनेत्री ईशा का जन्म मुंबई में 22 दिसम्बर 1987 को हुआ था।
8/13

ईशा ने अपनी पढ़ाई जेवियर कॉलेज से की है।
9/13

हिंदी फिल्मों के अलावा अभिनेत्री ईशा ने मलयालम फिल्मों में भी काम किया है।
10/13

बर्थडे के खास मौके पर देखिए ईशा उर्फ़ ‘माधुरी भाभी’ की कुछ बोल्ड तस्वीरें-
11/13

इंस्टाग्राम - ईशा तलवार
12/13

इंस्टाग्राम - ईशा तलवार
13/13

इंस्टाग्राम - ईशा तलवार