1/12

भूमि का जन्म मुंबई में 18 जुलाई, 1989 को हुआ था।
2/12

भूमि ने 18 साल की उम्र में अपने पिता को खोया था। उनके पिता का कैंसर की वजह से निधन हो गया था।
3/12

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए भूमि ने यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर काम किया था।
4/12

भूमि फिल्म चक दे इंडिया, रॉकेट सिंह-सेल्समैन ऑफ द ईयर, और तीन पत्ती के लिए कास्टिंग कर चुके हैं।
5/12

भूमि का पहला ब्वॉयफ्रेंड 16 साल की उम्र में बना था और दोनों साथ में फिल्म देखने गए थे।
6/12

भूमि ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म दम लगाके हईशा से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
7/12

भूमि ने फिल्म दम लगाके हईशा के लिए स्पेशली 25-30 किलो वजन बढ़ाया था और 90 किलो की हो गई थीं।
8/12

दम लगाके हइशा के लिए भूमि को 'बेस्ट फीमेल डेब्यू' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया।
9/12

इसके अलावा भूमि को डेब्यू के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवॉर्ड, स्क्रीन अवॉर्ड और जीसिने अवॉर्ड भी मिला।
10/12

भूमि शाहरुख खान और सलमान खान की बड़ी फैन हैं और उनके साथ फिल्म करना चाहती हैं।
11/12

भूमि का ट्विटर बायो काफी इंट्रेस्टिंग है। इसमें लिखा है, ऐक्टर, ड्रीमर, फ्यूचर लीडर। ऐक्टर और ड्रीम तो सरप्राइज करने वाला नहीं है लेकिन फ्यूचर लीडर कुछ ऐसा है जो कि काफी इम्प्रेसिव है।
12/12

भूमि पेडनेकर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा यह भी है कि उन्होंने फिल्म क्रिटिक केआरके यानी कमाल राशिद खान की फिल्म 'देशद्रोही' 100 बार देखी है।