1/5
Milind Gunaji son Abhishek Gunaji tied the knot in a private ceremony: अभिनेता मिलिंद गुनाजी (Milind Gunaji) के बेटे अभिषेक गुनाजी (Abhishek Gunaji) ने शुक्रवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधा पाटिल (Radha Patil) से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। शादी समारोह की कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अभिषेक और राधा ने महाराष्ट्र रीति रिवाज में मालवन के एक मंदिर में शादी की। अभिनेता मिलिंद ने शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘ मैंने और मेरा परिवार हमेशा से चाहता था कि शादी पारंपरिक तरीके से हो। हम शादी के जरिए एक मजबूत संदेश देना चाहते थे कि महाराष्ट्र के डेस्टिनेशन भारत में किसी भी अन्य डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन की तरह अद्वितीय हैं।‘ देखें तस्वीरें-
Milind Gunaji son Abhishek Gunaji tied the knot in a private ceremony: अभिनेता मिलिंद गुनाजी (Milind Gunaji) के बेटे अभिषेक गुनाजी (Abhishek Gunaji) ने शुक्रवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधा पाटिल (Radha Patil) से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। शादी समारोह की कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अभिषेक और राधा ने महाराष्ट्र रीति रिवाज में मालवन के एक मंदिर में शादी की। अभिनेता मिलिंद ने शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘ मैंने और मेरा परिवार हमेशा से चाहता था कि शादी पारंपरिक तरीके से हो। हम शादी के जरिए एक मजबूत संदेश देना चाहते थे कि महाराष्ट्र के डेस्टिनेशन भारत में किसी भी अन्य डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन की तरह अद्वितीय हैं।‘ देखें तस्वीरें-
2/5
अभिषेक गुनाजी और राधा पाटिल एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे थे।
अभिषेक गुनाजी और राधा पाटिल एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे थे।
3/5
हल्दी से लेकर शादी तक की तस्वीरें फैंस के बीच पसंद की जा रही हैं।
हल्दी से लेकर शादी तक की तस्वीरें फैंस के बीच पसंद की जा रही हैं।
4/5
अभिषेक गुनाजी ने हाल ही में सुमित राघवन और मिलिंद गुनाजी अभिनीत लघु फिल्म छल का निर्देशन किया है।
अभिषेक गुनाजी ने हाल ही में सुमित राघवन और मिलिंद गुनाजी अभिनीत लघु फिल्म छल का निर्देशन किया है।
5/5