1/9

हाल ही में नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर रॉयल लुक की तस्वीरें शेयर की है।
2/9

नोरा इन तस्वीरों में बला की खूबसूरत लग रही हैं।
3/9

नोरा के रॉयल लुक पर फैन्स फिदा हो गए हैं।
4/9

नोरा अक्सर अपने डांस और तस्वीरों के कारण सुर्खियों में रहती हैं।
5/9

नोरा फतेही ने 'साकी साकी', 'दिलबर-दिलबर' और 'हाय गर्मी' जैसे सुपरहिट गानों पर डांस किया है।
6/9

नोरा ने साल 2014 में ‘रोअर : टायगर्स ऑफ द सुंदरबन्स’से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद में उन्होंने 'क्रेझी कुक्कड फॅमिली’में अभिनय किया। हालांकि, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
7/9

मोरक्कन- कॅनडियन एक्ट्रेस नोरा फतेह भी साउथ की फिल्मों में आइटम सॉन्ग करते नज़र आ चुकी हैं। 'टेम्पर', 'बाहुबली', 'किक 2' जैसी फिल्मों के नोरा के आइटम सॉन्ग बहुत लोकप्रिय हुए थे।
8/9

नोरा ने अपने बेली डांस से बेहद कम समय में इंडस्ट्री में जगह बनाई है।
9/9

नोरा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। जिनमें, भारत, स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों का नाम शामिल हैं।