1/12

रानी का जन्म 3 नवंबर 1989 को मुंबई में हुआ था।
2/12

रानी ने मुंबई में वसई स्थित तुंगारेश्वर अकादमी हाईस्कूल से अपनी शुरूआती पढ़ाई की। इसके बाद रानी ने ग्रेजुएशन के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई का रुख किया।
3/12

भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले रानी मिस कोलकाता भी रह चुकी हैं।
4/12

रानी ने साल 2004 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ से एक्टिंग की शुरुआत की।
5/12

इस फिल्म में रानी के साथ मनोज तिवारी नज़र आये थे।
6/12

फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’के दौरान रानी सिर्फ 16 साल की थी।
7/12

उन्होंने अपने 11 साल के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं।
8/12

जिनमें 'दामाद जी', 'फुल बने अंगार', 'रानी नंबर786', 'रावडी रानी', 'घरवाली बाहरवाली', 'नागिन', 'देवरा बड़ा सतावेला' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
9/12

अब रानी का नाम भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में लिया जाता है।
10/12

खबरों के मुताबिक, रानी एक फिल्म के लिए 10 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।
11/12

फ़िलहाल रानी वेब सीरीज़ 'मस्तराम' में दिए गए हॉट सीन्स की वजह से काफी चर्चा में है।
12/12

रानी के बारे में कहा जाता है कि वे क्रियेटिव नेचर की हैं। वह अक्सर कुछ न कुछ करती रहती हैं। अब वह गाने भी गाने लगी है।