1/14
रवीना टंडन का जन्म  26 अक्तूबर 1974 को मुंबई में हुआ। रवीना के पिता का नाम रवि टंडन और उनकी मां का नाम वीना टंडन है।
 
रवीना टंडन का जन्म  26 अक्तूबर 1974 को मुंबई में हुआ। रवीना के पिता का नाम रवि टंडन और उनकी मां का नाम वीना टंडन है।  
2/14
रवीना के पिता रवि टंडन भी निर्देशक हैं। रवीना का निक नेम मुनमुन है। यह नाम रवीना के मामा और अभिनेता मैकमोहन ने दिया था।
रवीना के पिता रवि टंडन भी निर्देशक हैं। रवीना का निक नेम मुनमुन है। यह नाम रवीना के मामा और अभिनेता मैकमोहन ने दिया था।
3/14
रवीना ने मुंबई के जुहू स्थित जमनाबाई पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद रवीना ने मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।
रवीना ने मुंबई के जुहू स्थित जमनाबाई पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद रवीना ने मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।
4/14
पढ़ाई के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आए, जिसके कारण उन्होंने सेकेंड ईयर में ही पढ़ाई छोड़ दी।
पढ़ाई के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आए, जिसके कारण उन्होंने सेकेंड ईयर में ही पढ़ाई छोड़ दी।
5/14
फिल्मों में आने से पहले रवीना टंडन मॉडलिंग करती थीं। मॉडलिंग के दिनों में रवीना ने मशहूर एड मेकर प्रह्लाद कक्कड़ के साथ काम किया।
फिल्मों में आने से पहले रवीना टंडन मॉडलिंग करती थीं। मॉडलिंग के दिनों में रवीना ने मशहूर एड मेकर प्रह्लाद कक्कड़ के साथ काम किया।
6/14
रवीना टंडन ने साल 1991 में रिलीज़ हुई फिल्म 'पत्थर के फूल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।इस फिल्म में रवीना के साथ सलमान खान नज़र आए थे।
रवीना टंडन ने साल 1991 में रिलीज़ हुई फिल्म 'पत्थर के फूल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।इस फिल्म में रवीना के साथ सलमान खान नज़र आए थे।
7/14
रवीना ने अपने फ़िल्मी करियर में मोहरा, दिलवाले, लाडला, अंदाज अपना अपना, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं।
रवीना ने अपने फ़िल्मी करियर में मोहरा, दिलवाले, लाडला, अंदाज अपना अपना, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं।
8/14
रवीना को फिल्म 'कुछ कुछ होता' है में रानी मुखर्जी और 'दिल तो पागल है' में करिश्मा कपूर का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन, उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया था।
रवीना को फिल्म 'कुछ कुछ होता' है में रानी मुखर्जी और 'दिल तो पागल है' में करिश्मा कपूर का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन, उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया था।
9/14
रवीना की पर्सनल लाइफ की बात करे तो, एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ जुड़ चुका है। अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने फिल्म मोहरा में एक साथ काम किया था।इस फिल्म के दौरान दोनों में नज़दीकिया बढ़ गई।
रवीना की पर्सनल लाइफ की बात करे तो, एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ जुड़ चुका है। अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने फिल्म मोहरा में एक साथ काम किया था।इस फिल्म के दौरान दोनों में नज़दीकिया बढ़ गई।
10/14
'मोहरा' के बाद रवीना और अक्षय ने 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'दावा', 'कीमत', 'बारूद' जैसी कई फिल्में की। जैसे-जैसे फिल्में बढ़ती गईं, रवीना और अक्षय के अफेयर की खबर पक्की होती गई।
'मोहरा' के बाद रवीना और अक्षय ने 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'दावा', 'कीमत', 'बारूद' जैसी कई फिल्में की। जैसे-जैसे फिल्में बढ़ती गईं, रवीना और अक्षय के अफेयर की खबर पक्की होती गई।
11/14
खबरों की माने तो, साल 1999 में रवीना ने बताया था कि अक्षय और उन्होंने एक मंदिर में सगाई भी की थी। लेकिन, अक्षय कुमार ने यह बात खुलकर स्वीकार नहीं की। हालांकि, कुछ दिनों बाद अक्षय और रवीना के रिश्ते में दरार आ गई और यह दोनों अलग हो गए।
खबरों की माने तो, साल 1999 में रवीना ने बताया था कि अक्षय और उन्होंने एक मंदिर में सगाई भी की थी। लेकिन, अक्षय कुमार ने यह बात खुलकर स्वीकार नहीं की। हालांकि, कुछ दिनों बाद अक्षय और रवीना के रिश्ते में दरार आ गई और यह दोनों अलग हो गए।
12/14
अक्षय से अलग होने के बाद रवीना ने घर बसाने का फैसला लिया। उन्होंने 22 फरवरी 2004 को फिल्ममेकर अनिल थंडानी से शादी कर ली।
अक्षय से अलग होने के बाद रवीना ने घर बसाने का फैसला लिया। उन्होंने 22 फरवरी 2004 को फिल्ममेकर अनिल थंडानी से शादी कर ली।
13/14
रवीना की पहली लेकिन अनिल की यह दूसरी शादी थी।
रवीना की पहली लेकिन अनिल की यह दूसरी शादी थी।
14/14
शादी से पहले रवीना ने दो बेटियों (छाया और पूजा) को गोद लिया था। वहीं, शादी के बाद उन्हें एक बेटी राशा और बेटा रणबीर हुआ।
शादी से पहले रवीना ने दो बेटियों (छाया और पूजा) को गोद लिया था। वहीं, शादी के बाद उन्हें एक बेटी राशा और बेटा रणबीर हुआ।