1/12

हाल ही में सना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है।
2/12

जिसमें वह अपने पति के साथ हनीमून पर कश्मीर के लिए रवाना हो रही हैं।
3/12

सना खान ने अपने इंस्टग्राम पर दो वीडियो शेयर किये हैं।
4/12

एक वीडियो में सना एयरपोर्ट पर नज़र आ रही हैं। तो वहीं, दूसरे वीडियो में सना अपने पति संग कश्मीर के व्यू का मजा लेती हुई दिख रही हैं।
5/12

सना ने अपने फैंस के साथ कश्मीर का खूबसूरत व्यू शेयर किया है।
6/12

इसके अलावा सना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हाथ में तस्बीह लेकर तस्वीर शेयर की है।
7/12

सना ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, आप कहीं भी हों लेकिन प्रार्थना करना ना भूलें'।
8/12

इसके अलावा सना ने अपने ब्रेकफास्ट की तस्वीर भी शेयर की है।
9/12

सना ने अपनी अगली स्टोरी में बताया कि वह श्रीनगर के होटल ताज विवांता में ठहरे हैं।
10/12

बता दें कि सना खान ने 20 नवंबर को मुफ़्ति अनस संग निकाह किया हैं।
11/12

इसके बाद सना ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं।
12/12

दुल्हन के लिबाज़ में सना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।