1/12

दरअसल, सारा अपनी पहली फिल्म केदारनाथ के प्रोमोशन के लिए 'कॉफ़ी विद करण' में गई थी।
2/12

इस शो में सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ पहुंची थी।
3/12

इस शो में करण ने सैफ और सारा के साथ काफी मस्ती की।
4/12

इसी दौरान करण ने सारा से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ सवाल पूछे।
5/12

करण ने सारा से पूछा कि आप किस एक्टर से शादी और किसे डेट करना चाहती हैं।
6/12

इस पर सारा ने बिना डरे जवाब दिया कि वह अपनी सौतेली मां करीना कपूर खान के भाई रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं।
7/12

वहीं, अपने पिता के सामने सारा आगे कहती हैं कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं।
8/12

सारा के इस बयान के बाद हर-तरफ इस बता की चर्चा होने लगी थी। वहीं, सारा और कार्तिक के अफेयर की भी बातें होने लगी थी।
9/12

सारा अली खान ने केदारनाथ, सिंघम, लव आज कल 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
10/12

सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'लव आज कल 2' में साथ काम किया है।
11/12

सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' में नज़र आने वाली हैं।
12/12

इसके अलावा, वह जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में भी दिखाई देंगी।