1/10

मुंबई: सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) और पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) की बेटी और शाहिद कपूर की सौतेली बहन सनाह कपूर (Sanah Kapoor) की शादी शानदार तरीके से हुई। सनाह की शादी सीमा पाहवा (Seema Pahwa) के बेटे मयंक (Mayank Pahwa) से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में हुई। इनकी शादी की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सनाह और मयंक एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे है। इस शादी में सनाह जहां पेस्टल ब्लू लहंगे और रेड कढ़ाई दार ब्लाउज में दिखाई दी वहीं मयंक पाहवा ब्राउन फॉर्मल ड्रेस में स्मार्ट लग रहे थे। सनाह और मयंक की शादी में शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत और दोनों बच्चों के साथ शामिल हुए थे। नजर डाले इन तस्वीरों पर-
2/10

सनाह कपूर शादी में पेस्टल ब्लू लहंगे में दिखाई दी।
3/10

सनाह और मयंक एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने कुछ समय पहले सगाई की थी।
4/10

सना ने 2015 में विकास बहल की फिल्म 'शानदार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
5/10

6/10

7/10

8/10

9/10

10/10
