1/5

मुंबई: 'दबंग' अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Bollywood actress Sonakshi Sinha) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही है। ऐसे में अदाकारा ने अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को दीवाना बना दिया हैं। वाइट और ब्लू कलर की बिकिनी पहन वह पूल में चिलिंग करती दिखाई दी। अभिनेत्री ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा- 'मालदीव के साथ मेरा प्यार भरा रिश्ता हर यात्रा के साथ और भी मजबूत होता जा रहा है क्योंकि इस बार @vakkarumaldives में सबसे अद्भुत प्रवास के कारण @travelnlivingin धन्यवाद @yashlightroom इन शानदार तस्वीरों के लिए!' नजर डाले इन तस्वीरों पर-
2/5

सोनाक्षी हुमा कुरैशी के साथ फिल्म 'डबल एक्सएल' और रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ 'ककुड़ा' में नजर आएंगी।
3/5

सोनाक्षी ने हाल ही में अपनी आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म 'बुलबुल तरंग' से अपने चरित्र बुलबुल की भी घोषणा की।
4/5

5/5
