1/9

वीरेंद्र का जन्म 20 अक्टूबर 1978 में दिल्ली के नजदीक नजफगढ़ के एक संपन्न तथा सयुंक्त परिवार में हुआ। इनके पिता अनाज व्यापारी और माता ग्रहणी है। घर में इनसे बड़ी दो बहने तथा एक छोटा भाई है वे तीसरे नंबर के पुत्र हैं। बता दें कि, वीरू आज 42 साल के हो गए हैं।
2/9

वीरेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा 'अरोरा विध्या स्कूल', दिल्ली तथा 'जामिया मिलिया इस्मलिया कॉलेज', न्यू दिल्ली से ग्रेजुएशन हुआ है।
3/9

वीरेंद्र सहवाग ने बचपन की दोस्त आरती अहलावत को 5 साल डेट करने के बाद आखिर 2004 में शादी कर ली। सहवाग के 2 बेटे हैं- आर्यवीर और वेदांत हैं।
4/9

ऐसा कहा जाता है कि, वीरेंद्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो गोल गेंद को पीट-पीटकर चपटी कर देते थे। इतना ही नहीं वे पिच पर गाना गुनगुनाते हुए गेंदबाजों की लय बिगाड़ दिया करते थे।
5/9

वीरेंद्र सहवाग ने अपने इंटरव्यू में कई बार कहा है कि, 'गेंद का काम है बाउंड्री के पार जाना और मेरा काम है उसे पहुंचाना'।
6/9

सहवाग न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने में कामयाब रहे, इसके साथ ही सहवाग सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने।
7/9

सहवाग ने अपने करियर का पहला तिहरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में साल 2004 में बनाया था और उन्होनें इतिहास को एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2008 में दोहराया।
8/9

अपने करीब डेढ़ दशक लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में सहवाग ने 104 टेस्ट मैच में 23 शतकों के साथ 8586 रन बनाए हैं। इनमें दो तिहरे शतक शामिल हैं और यह उपलब्धि दुनिया में सिर्फ चार बल्लेबाजों के नाम है।
9/9

सहवाग ने अपने 14 साल के इंटरनेशनल करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 49। 34 की औसत से 8586, वनडे में 35। 05 की औसत से 8273 और टी20 मैचों में 394 रन बनाए।